
कुदरियां बांध सड़क पर बाइक पर लदे चौबीस बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज धराया जेल।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी पुलिस ने कुदरियां बांध सड़क पर बाइक पर बैग में लदे 24 बोतल 375ml विदेशी शराब के साथ ही दो धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। दोनों गिरफ्तार शराब धंधेबाज चांदी थाना क्षेत्र के खनगाव निवासी स्व.रामु पांडेय के पुत्र शराब धंधेबाज चंद्रमौली पांडेय व हरेकृष्ण तिवारी के पुत्र गौरव कुमार बताया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश राज्य से शराब धंधेबाज शराब अपने बाइक से लेकर कुदरियां बांध सड़क पर भोजपुर आरा के लिए चल दिया है।जो कि पुलिस ने नाटकीय ढंग से सादे लिबास में दोनों शराब धंधेबाज को कुदरियां बांध सड़क पर गिरफतार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। छापेमारी में सिन्हा ओपी इंचार्ज राजीव कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।