
गजियापुर बांध सड़क पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर वृद्ध महिला गंभीर जख्मी रेफर।
बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी अंतर्गत गजियापुर बांध सड़क पर एक अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर पड़े जिससे बाइक पर बैठी वृद्ध महिला गिरकर गंभीर जख्मी हो गई। मिली जानकारी अनुसार जख्मी वृद्ध महिला छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत मांझी गांव निवासी स्व.जगदीश साह की (75) वर्षीय पत्नी प्रभा देवी अपने नाती के साथ बाइक से आरा जवाहर टोला से छपरा जा रही थी।
जहां अपने घर छपरा लौटने के दर्मियान गजियापुर बांध सड़क पर बाइक पर से गिर पड़ी जिससे वृद्ध महिला गंभीर जख्मी हो गई। घटना वक्त गजियापुर बांध पर लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी वृद्ध महिला को सरैया बाजार स्थित निजी क्लिनिक में इलाज कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने वृद्ध महिला के गंभीर हालत देख आरा सदर अस्पताल भेज दिया।