
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने आरा सिविल कोर्ट में दिया अपनी दूसरी पत्नी ज्योति को तलाक की अर्जी, पत्नी पहुची सिविल कोर्ट आरा लगाई न्याय की गुहार
आरा:-भोजपुरी के सुपर स्टार नायक पवन सिंह ने एक बार फिर चर्चा मे आते हुए फिल्मी जगत में उस समय तहलका मचा दिया। जब पूरे फिल्मी जगत मे पवन सिंह की अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेने की खबर मीडिया में छा गई। सूत्रो की माने तो सुपर स्टार पवन सिंह ने 7 मार्च 2018 मे उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के मिढि थाना के मिढि गाँव के रहने वाले रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूम धाम से हुई थी। शादी के बाद महज कुछ ही दिन में दोनो पति पत्नी के बीच रिश्ते में दरार पैदा हो गया। दूरी इतनी बढ़ गई की आखिर कार पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ सेवा कोर्ट आरा में तालाक की अर्जी दे डाला।
जिसके बाद पत्नी ज्योति देवी को कोर्ट में हाजिर होकर अपनी पक्ष रखने के लिए समन जारी किया गया। समन मिलते ही पत्नी ज्योति सिंह ने अपने वकील विष्णुधर पांडेय के साथ आरा के फेमलि सिविल कोर्ट में पेश होकर पवन सिंह द्वारा दिये गए तलाक की अर्जी पर दुख जाहिर करते हुए माननीय न्यायलय से न्याय की गुहार लगाई। इस मुद्दे पर पीड़ित ज्योति सिंह से मीडिया के लोगो द्वारा बात करने का प्रयास भी किया गया लेकिन कुछ भी बोलने से इंकार कर गई। साफ तौर पर पीड़ित ज्योति सिंह मीडिया के कैमरे से बचती दिखी। हाला की पीड़ित के तरफ से आय वकील का कहना था की हम लोग बलिया से आय है। पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक की अर्जी आरा कोर्ट में दे रखी थी। जिसकी प्रथम सुनवाई की तारीख बृहष्पति वार को होनी थी।