सेवा भारती के सदस्यों ने जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:--कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से बेहाल हुए भोजपुर के जरुरतमंद गरीब जनता हेतु जिले के माननीय नेता, बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सेवा भारती स्वावलंबन प्रमुख (बिहार एवं झारखंड) श्री सूर्यभान सिंह के निर्देश पर सेवा भारती के सदस्यों ने आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 को बड़हरा विधानसभा के इंग्लिशपुर, नारायणपुर, दौलतपुर, जमालपुर,मीरगंज, रामशहर, छितनी के बाग, मनीछपरा, मटुकपुर, गुलाबछपरा, लालाटोला, जोरवरपुर, मिल्की सेमरिया, बड़का धर्मपुरा, छोटका धर्मपुरा, तेनुआ इत्यादि गांवों में सेवा भारती के सदस्यों ने जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया।

इस दरम्यान सेवा भारती के सदस्यों ने माननीय सुर्यभान सिंह के आशीर्वाद से अब तक जिले के 5000 से ज्यादा गरीब परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, अंजनी दुबे, रंजीत गुप्ता, अजय सिंह, अजीत सिंह, तेगा बाबा, भारत यादव, मकई सिंह, चेतन शर्मा इत्यादि सेवा भारती के सदस्यों ने पूरी तत्परता से राशन सामग्री का वितरण किया।