
होली पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने की शांति समिति की बैठक
बिहिया:- होली व शब-ए-बारात पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ बिहिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने की. इस मौके पर बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद,एसआई विवेक कुमार,एएसआई योगेंद्र यादव, नप कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार से हुड़दंग मचाने व विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।अधिकारियों ने लोगों से इस दौरान कहीं भी शराब की बिक्री करने वालों व शराबियों की गुप्त सूचना प्रशासन को देने की अपील की कहा कि सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा।मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे