नगर की सफाई के लिए सड़क पर उतरे मुख्य पार्षद व अधिकारी
बिहिया (जितेंन्द्र कुमार) – होली पर्व से पूर्व जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर नप कार्यालय ने कमर कस ली है।ऐसे में गुरूवार को नप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार नगर का निरीक्षण करने निकल पड़े ।
सबसे पहले वे नगर के वार्ड नंबर 18 स्थित महादलित बस्ती का निरीक्षण किये और साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान कुछ जगहों पर पसरे हुए कुड़े को देखकर मुख्य पार्षद विफर पड़े और सफाई कर्मियों को जमकर डांट पिलायी और सही तरीके से कार्य न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।इस क्रम में उन्होंने स्वयं अपनी मौजूदगी में सफाई कराया।इसके बाद मुख्य पार्षद श्री यादव पदाधिकारी के साथ विभिन्न सड़कों व गलियों का मुआयना करते हुए नया टोला मोड़ पर पहुंचे जहां पसरे कूड़े को देखकर कर्मियों को जमकर फटकार लगायी।
मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व कार्यपालक पदाधिकारी के स्वयं निरीक्षण को लेकर सफाई कर्मियों में हड़कंप मचा रहा और आनन-फानन में नगर की सड़कें चकाचक नजर आने लगीं। मालूम हो कि जगदीशपुर नगर पंचायत में कुल 18 वार्ड हैं जहां नप सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ-सफाई व डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव कराया जाता है।परन्तु सफाई कर्मियों की लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी संयुक्त रूप से मुआयना करने निकल पड़े।मुख्य पार्षद ने बताया कि होली पर्व को लेकर नगर में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि नगरवासियों को परेशानी न हो सके। बताया कि इस सफाई कार्य का वे स्वयं निरीक्षण करेंगे ताकि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।उन्होंने नगरवासियों से भी सफाई में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने कूड़े को यत्र-तत्र न फेंकें बल्कि उसे कूड़ेदान में हीं डालें ताकि नगर को स्वच्छ बनाया जा सके।