ट्रक पर लदा 135 किलोग्राम गांजा बरामद।
चरपोखरी।थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे से जुड़े गड़हनी ब्लॉक रोड के समीप चरपोखरी थाना के एसआई हरिप्रसाद शर्मा राजा राम प्रसाद के नेतृत्व में तस्करों को पकड़ने के लिए बुधवार को लगभग चार बजे सुबह में सशस्त्र बल के जवानों के साथ गस्ती में निकले हुए थे। शक के आधार पर प्रखंड गडहनी ब्लॉक रोड में ब्लॉक के समीप खड़ी ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस को भारी मात्रा में गांजा देख इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी।इसके बाद बरामद गांजा एवं ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार छापेमारी में बंगाल नंबर WB37D6544 ट्रक में छुपा कर गांजा रखा हुआ था ।
135 किलो गांजा बरामद किया ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाड़ी पर बैठे तस्कर पुलिस के भनक लगते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 1 किलो का 135 पैकेट गांजा बरामद किया गया। चरपोखरी पुलिस ने बंगाल नंबर ट्रक को जप्त कर लिया है। वही गंजा के नमूना को जांच करने के लिए भेजा गया। चरपोखरी थाना में नामजद तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।चरपोखरी पुलिस द्वारा गडहनी बाजार पर बरामद गांजा को उपलब्धि बता रही है।