जरूरतमंद लोगों को दिया गया सैनेटाइज
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा:-आरण्य देवी मंदिर रोड के आस पास अबरपुल, बड़ी मस्जिद, छोटे-छोटे दुकानदारों ठेला चालकों, सफाई कर्मियों, रिक्शा चालकों, गरीब तबकों फल एवं सब्जी विक्रेता एवं राहगीरों के बीच कोरोना कोविड-19 के वायरस के बचाव हेतु 200 पीस मास्क N95 तथा सैटीनाईजर का वितरण मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में किया गया। साथ ही साथ एक जागरूकता अभियान कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को अपने चेहरे पर बाहर निकलने पर मास्क तथा हाथ पैर सैटिनाइजर करने का अनवरत उपयोग करने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि कोरोना का बचाव करना अति आवश्यक है। बचाव ही इसका सहज उपाय हैं। असमर्थ और वंचितों जो मास्क नहीं खरीद सकते। उन्हें समय-समय पर मास्क सैटिनाइजर साबुन उपलब्ध कराते रहेंगे। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब आरण्य की अध्यक्षा पुनिता सिंह बीस्ट, डॉक्टर आरसी भूषण, धीरज स्वर्णकार, सुरेंद्र केसरी, सुभाष यादव, उज्जवल, प्रतीक, गौरव, आदि उपस्थित थे