राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय शर्मा ने हरिपुर में कला मंच का किए उद्घाटन

संवाददाता सुमलेश कुमार यादव/खगड़िया

खगड़िया:— बेलदौर पंचायत स्थित हरिपुर ग्राम वार्ड नंबर 11 में महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर हरिपुर ग्राम में कला मंच का उद्घाटन राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बेलदौर मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा के द्वारा फिता काटकर किया गया. वही आयोजक मंडल द्वारा दुर दुर से मंडली को मंगवाया गया था. जो अपने कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहा .नायानगर मधेपुरा से आए हुए मेहमान कलाकारों द्वारा किए जाने वाले प्रसंग कृष्णलीला(रासलीला) प्रस्तुत
किया जाना है।

विदित हो कि मंच उदघाटन के तुरंत बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा बोले हरिपुर ग्राम वासी सहित आयोजक समिति को सहृदय दिल से धन्यवाद करते हुए हार्दिक हार्दिक अभिनन्दन चंदन बंधन करता हूं एवम् साथ ही साथ बोले यदि इस तरह के कार्यक्रम आप लोगों के द्वारा किया जाता है तो मैं संजय कुमार शर्मा आपके साथ हमेशा रहूंगां और हर संभव मदद करता रहूंगा. वही मंचासीन धनंजय कुमार, उमेश शर्मा वार्ड सदस्य, राहुल कुमार, शिवकुमार राय वार्ड सदस्य,रामप्रसाद ठाकुर वार्ड सदस्य,विलास शर्मा वार्ड सदस्य,बिरेंद्र कुमार,ललन कुमार व अन्य लोग मंच पर मौजूद थे. वही प्रत्येक रविवार के भांति इस रविवार को भी संजय कुमार शर्मा मुखिया प्रतिनिधि सह राजद प्रखंड अध्यक्ष बेलदौर ( मानव जीवन सेवा संस्थान बेलदौर) के द्वारा अपने पंचायत के दर्जनों गली मोहल्ले की साफ सफाई करते हुए देखा गया.


स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
को सफल बनाया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के स्वच्छता सहयोगी उमेश शर्मा,विलास शर्मा,कार्तिक सादा,लोकनाथ उर्फ राहुल कुमार,वीरेंद्र कुमार,मृत्युजंय कुमार,जीतन कुमार,सुनील शर्मा,मंटू मल्लिक, घोल्टू मल्लिक,पंचानंद मल्लिक,राजेश मल्लिक, भजनिया मल्लिक व अन्य सभी ने शर्मा के नेतृत्व में साफ सफाई किए.


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275