फोरलेन : बिजली की पोल व तार गिरने से एक लेंन पर परिचालन अवरुद्ध ,लगा जाम।
बड़हरा।थाना क्षेत्र के कोइलवर – बबुरा फोरलेन पर बबुरा भागड़ पुल के समीप रविवार की रात लगभग 3 बजे अचानक बिजली का पोल व उस पर लगा तार गिर जाने से एक लेंन पर वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित रहा । जिसके कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते घंटो इस सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा । एक लेंन से कछुए की चाल में वाहनों का परिचालन शुरू रहा ।जिससे सभी आने – जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । सबसे बड़ी बात यह रही की समाचार लिखे जाने तक सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले मार्ग पर गिरे बिजली की पोल व तार को हटाने में कोई सार्थक प्रयास नही की गई । जिसके कारण इस लेंन पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा और जाम की समस्या से लोग जूझते रहे । मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर रविवार की रात 11 हजार वोल्ट का बिजली का पोल समेत तार सड़क के बीचों बीच गिर गया । उस दौरान किसी भी वाहन इसके चपेट में नही आया । जिससे बड़ी हादसा टल गया । जिसके बाद एक लेंन के सड़क के बीच गिरी पोल से इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया।