लॉक डाउन पर पुलिस हुई सख्तजनता को दी चेतावनी, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कारवाई।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-लॉक डाउन का समय बढ़ने से गड़हनी पुलिस हुई सख्त थाना अध्यक्ष मो साजिद हुसैन ने जनता से सतर्कता बरतने के साथ ही घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि कृपया आप सभी अपने-अपने घरों में रहे। इस लॉकडाउन का सम्मान करें। लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, यातायात प्रतिबंधित है। मात्र आवश्यक सेवाएं जैसे हॉस्पिटल, मेडिकल शॉप इत्यादि खुली रहेंगी। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि सिर्फ गंभीर इमरजेंसी की दशा में ही अपने घर से बाहर निकले और अपना काम निपटा कर जल्द से जल्द घर पर वापस हो जाए। यह एक गम्भीर बीमारी है, जो एक दूसरे से संपर्क में आने से तेजी से फैलती है। इसलिए हम सब की बेहतरी के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।

अगर अनावश्यक रूप से आप घरों के बाहर निकलते पाए जाएंगे, इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे तो जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीमारी से बचाव के डॉक्टर की टीम, पुलिस-प्रशासन दिन-रात विपरीत परिस्थितियों में कड़े कदम उठाते हुए मेहनत कर रहा है। ताकि संक्रामक बीमारी को फैलने से रोका जा सके और यह सब के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसलिए आप लोगों से अपील करता हूं इस संक्रमण बीमारी को फैलने से रोके और सभी अपने घरों में रहे।
जनहित में

विज्ञापन

