केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह का जदयू नेताओ ने किया स्वागत
आरा : – केंद्रीय इस्पात मंत्री जनता दल यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह का जल यू नेताओं ने बिक्रमगंज जाने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया। इसके लिए आरा पटना मार्ग, आरा सासाराम रोड में कई जगहों पर तोरण द्वार एवं बैनर भी लगे थे।
जदयू जदयू के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंह एवं सुनील पाठक के नेतृत्व में कायम नगर में ढोल नगाड़ों के साथ केंद्रीय मंत्री का जदयू नेताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने 51 किलो कामाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं दर्जनों नेताओं ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत हूं ।आप सबों ने हमेशा से मुझे मान सम्मान दिया है, उसका मैं ऋणी हूं ।किसी भी दल के कार्यकर्ता ही उसकी पूंजी होते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार के समावेशी विकास समदर्शी नेतृत्व की बदौलत संगठन काफी मजबूत है।इसे और मजबूत करने के लिए हम सभी को मेहनत करना होगा। इस मौके पर उपस्थित लोगों में निर्मल सिंह सिकरवार, सुशील सिंह टाइगर, अभय विश्वास भट्ट, राहुल सिंह दारा,बुटन सिंह,ठाकुर संजय प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, अजय पाल, उमेश चौधरी, सत्येंद्र सिंह,कोहाब अंसारी, ढेमन कुशवाहा, महाप्रभुजी, प्रियांशु कुशवाहा समेत कई थे