सहरसा पुलिस द्वारा विशेष पहल, ड्रोन कैमरा से होगी शहर में लॉक डाउन की निगरानी
संवाददाता रितेश हन्नी,सहरसा – वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर देश सहित राज्य में लागु लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु सहरसा जिले के पुलिस – प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन की निगरानी अब ड्रोन कैमरा से होगी।

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को देखकर कर छिप जाने और पुलिस के चले जाने के बाद पुनः रोड पर मंडराने वाले लोगों के ऊपर भी कार्यवाही होगी। इसके अलावा सड़क पर बेवजह घूमने वाले, भीड़-भाड़ लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले, सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले, निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर भी ड्रोन कैमरे से नजर रखा जायेगा ऐसे लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

उन्होंने बिना अनुमति प्राप्त वाहनों के परिचालन पर पुरी तरह से रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोग गर पकड़े जायेंगे तो उनकी वाहन को जब्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एस आई गुड्डू कुमार, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम, चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित अन्य मौजूद रहे।
जनहित में

विज्ञापन

