
सड़क हादसे के एक युवक की मौत,चचेरा भाई जख्मी, मुआबजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
चरपोखरी: आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर नगरी बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के समीप सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई । जबकि चचेरा भाई जख्मी हो गया।मृतक नगरी गांव निवासी स्व रमेश पांडेय का पुत्र संतोष पांडेय (34) है। वह पेशे से लघु किसान थे। घटना सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे की बताई जाती है । जिसके बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों नगरी बाजार के स्टेट हाइवे पर शव को ऱखकर साढ़े नै बजे से लेकर 11 बजे तक सड़क जाम कर मुआबजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे।सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ वीरेंद्र कुमार ,बीडीओ विभेष आनंद एसआई हरिप्रसाद शर्मा घटना स्थल पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों को मुआबजे दिलाने के आश्वासन पर समझा बुझाकर आवागमन बहाल कराया। इस दौरान डेढ़ घण्टे तक आवागमन बाधित रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगरी निवासी स्व रमेश पांडेय के पुत्र संतोष पांडेय अपने चेचेरे भाइ सजंय पांडेय के साथ नगरी बाजार से दूध लेकर पैदल घर जा रहे थे, इसी क्रम में पिरो की ओर तेज रफ्तार में जा रही पिकअप गाड़ी धक्का मार कर भाग गया।
जिसमें संतोष पांडेय बुरी तरह से जख्मी हो गए,जबकि संजय पांडेय को मामूली चोटें आई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा जख्मी संतोष पांडेय को नाजुक हालत में इलाज के लिए सिएचसी चरपोखरी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में आरा सदर अस्पताल रेफर कर दी।जहां सदर अस्पताल आरा पहुचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया। इधर मौत के बाद स्वजन में चीख पुकार मच गई।