
रविदास कमेटी नहसी को आमसभा कर के विस्तार किया गया
गड़हनी भोजपुर – रविदास आश्रम नहसी में आम सभा का अध्यक्षता श्री बैजनाथ राम पूर्व न्यायाधीश ने किया मंच संचालन शिव शंकर राम ने किया। इस बैठक में जिला एवं प्रखंड से सैकड़ों लोगों शामिल हुए, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद से श्री भगवान राम को कार्य में अनुपस्थिति एवं कार्य निर्वाहन सही रूप से ना करने के कारण पदमुक्त किया जाता है।
अध्यक्ष पद छोड़कर पूर्व के जिला कमिटी रहेगा, और जिला कमिटी विस्तार भी किया गया, सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल जी को नियुक्त किया जाता है और कार्यकारणी अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश बैजनाथ राम जी को नियुक्त किया गया ,उपाध्यक्ष श्री बाल केशवल राम, जमुना राम, शिवशंकर राम, राम कुमार हासनपूरियां जी,सत्य प्रकाश संयुक्त सचिव संतोष कुमार सुमन विकी आनंद इंद्र सूर्यपाल,मनोज कुमार, उमाशंकर कुमार, शिव कुमार, भिखारी राम।