सेवा भारती टीम के द्वारा लगतार जरूरतमंदों के बीच राहत समाग्री पहुँचाई जा रही है
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:--पूरा विश्व कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से जूझ रही है, भारत में भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है इसमें उन गरीब लोगों को काफी परेशानी हो गई है जो प्रतिदिन कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, ऐसे में भोजपुर के ऐसे गरीब परिवारों के लिए बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सेवा भारती स्वावलंबन प्रमुख (बिहार एवं झारखंड) श्री सूर्यभान सिंह एक मसीहा के रूप में उभरकर सामने आए हैं जिनके निर्देश पर सेवा भारती की टीम जिले में दिन-रात गांव गांव में घूम कर ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों के घर तक पहुंचकर उन्हें राशन मुहैया करा रही है।

सेवा भारती टीम से मदद मिलते ही ऐसे परिवारों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जा रही है, श्री सिंह के कथनानुसार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के आह्वान पर पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं, ऐसे में भोजपुर जिले में भी जब तक मेरे पास शक्ति है सेवा भारती टीम गरीब परिवारों के बीच राशन वितरण का काम करते रहेगी। इसी क्रम में आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने नथमलपुर मठिया, लाल बाबा के मठिया, घांघर मठिया, कंवलछपरा मठिया, सदासी राय के टोला, शारदा राय के टोला, गजियापुर, नारायणपुर, मरहा, संजोयल, सिमरिया, हरकटोला, बालू चौक, मखदुमपुर, जमालपुर, माणिकपुर, पंचरुखिया, हरिपुर, बिशुनपुर, बंधुछपरा, बिंदगांवा, पुराना सबलपुर, नया सबलपुर एवं सेमरा गांव का दौरा कर गरीब, जरूरतमंद, बेसहारा लोगों के बीच राशन सामग्री, साबुन तथा मास्क का वितरण किया।

मौके पर सेवा भारती के चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, मकई सिंह, अंजनी दुबे, रंजीत गुप्ता, अजय सिंह, अजीत सिंह, संजीव पांडे, नारायण सिंह, फेकन सिंह, दीपू सिंह, जितेंद्र पांडे, वार्ड पार्षद बलराम महतो, टेकनारायण शर्मा सहित अनेक सेवा भारती के सदस्य मौजूद थे।