
बड़हरा मे हथियारबंद अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को मारी गोली।
बड़हरा। थाना क्षेत्र के महुदई बांध के समीप रविवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। जख्मी चालक को गोली सीने के बीचो-बीच मारी गई है, जो अंदर ही फंसी हुई है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के बाबू जारी स्थित निजी अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी चालक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी राम लायक चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र रविश कुमार उर्फ रविश चौधरी है। इधर रविश कुमार उर्फ रविश चौधरी ने बताया कि वह पेशे से ट्रैक्टर चालक है। रविवार की देर शाम ट्रैक्टर बालू लोड कर कहीं से बालू गिरा कर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच महुदई बांध के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी वह धमके और उसे ट्रैक्टर रोकने कहा जब उसने ट्रैक्टर धीरे किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
उसके बाद उसे बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश के द्वारा इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश ने बताया कि रविवार की देर शाम जब मैं गश्ती में निकला था। उसी दरमियान मैंने एक ट्रैक्टर के पास भीड़ लगी देखी जाकर देखा तो एक युवक को गोली लगी और वह जख्मी अवस्था में था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित अस्पताल लाया गया। वही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी दुश्मनी के कारण ट्रैक्टर चालक को गोली मारी गई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि दूसरी और सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी एक युवक लाया गया था। जख्मी युवक को गोली सीने के बीच-बीच लगी है। गोली लगने से उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई एवं उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।