
भंडारे का साथ अखंड हरिकृतन का हुआ समापन
चरपोखरी.प्रखंड के महावीगंज गांव स्थित शिव मंन्दिर के 47 वां स्थापना दिवस पर मन्दिर परिसर में अखंड हरिकृतन का आयोजन किया गया.जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद सोमवार की शाम कीर्तन का समापन हुआ. इसके बाद महाप्रसाद में भंडारे का आयोजन किया गया.जिसमें क्षेत्र के विभिन्न इलाकों पहुंचे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.इस दौरान शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष मिथलेश सिंह और बीडीसी अभिषेक कुमार द्वारा दो सौ असहायों के बीच कंबल वित्तरण किया गया.इस मौके पर चरपोखरी बीडीओ विभेष आनंद,उपप्रमुख पप्पू साह,बीडीसी सुमित सिंह,रामचंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
फोटो:-कंबल वितरण करते बीडीओ व अन्य