
आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत,घर में मचा कोहराम
कुमार गौरव/आरा:-दानापुर रेलखंड के आरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक रेलकर्मी चोरी थाना क्षेत्र के कोसियर गांव निवासी स्व घूरन चौबे के 32 वर्षीय पुत्र विनय कुमार चौबे थे । वह पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में रेलवे ग्रुप डी में कार्यरत थे।
इधर मृत रेलकर्मी के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह पश्चिम बंगाल के खड़कपुर से अपने गांव पुत्री के बर्थडे में शामिल होने के लिए गांव आ रहे थे
तभी अहले सुबह आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर किसी चलती ट्रेन से उतरने के दौरान वे ट्रेन के चपेट में आ गए और और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही रेल पुलिस ने घटना की सूचना मृत रेलकर्मी के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है