बैंक परिसर में पुलिस ने सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा तो ग्राहक ने की पुलिस से हाथापाई मुकदमा दर्ज।।

संवाददाता कुणाल सिंह /गड़हनी:–गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक ग्रहणी मैं 13 अप्रैल 2020 को बैंक खुलते ही, ग्राहकों की उमड़ी भीड़ को सामाजिक दूरी का पालन करने को सिपाही ने बोला तो ग्राहक के परिजन ने किया पुलिस से हाता-पाई।प्राप्त सूत्रों से बता दे कि छूटी पर घर आये सिपाही ने लॉक डाउन की वजह से स्थानीय थाना में योगदान पर ड्यूटी कर रहे हैं परास कुमार ने लिखित शिकायत अगिआंव (गड़हनी)थाने में की जिसमे लिखा है कि सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये जब मैंने बोला तो बराप गाँव निवासी प्रवीण सिंह पिता स्वर्गीय टिमिल सिंह, दीपू सिंह, विशाल सिंह भोला सिंह, तीनों पिता प्रवीण सिंह रंजन सिंह पिता सियाराम सिंह ने मेरे साथ मारपीट करने के साथ गोली मारने की धमकी दी।जिसकी वजह से मैं मानसिक एवं शारीरिक रूप से डरा हुआ हूँ ।

आवेदन पर अनुशंधान करने के पश्चात थाना अध्यक्ष मो साजिद हुसैन ने कांड संख्या 48/2020 दर्ज कर धर पकड़ की करवाई शुरू कर दिये है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जानता की सुरक्षा के लिये है पर जनता ही पुलिस के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करेंगे तो प्रशासन कैसे जनता का सहयोग करेगी।आरोपियों को जल्द से जल्द ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275