
अवैध संबंध में पत्नी ने कराई प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या,एएसपी सदर हिमांशु कुमार ने मामले का उद्भेदन किया
रिपोर्ट:-विकास सिंह:-आरा:-आरा में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का महज पांच दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया है जहां हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के बाद जो पर्दाफाश हुआ है उससे भावह और भैसूर का पवित्र रिश्ता शर्मसार हो गया। दरअसल जिस शख्स की हत्या हुई है उसकी पत्नी के साथ खुद के चचेरे बड़े भाई का अवैध संबंध चल रहा था।जहां अपने नाजायज रिश्ते में कांटा बन रहे छोटे भाई की चचेरे बड़े भाई और उसकी पत्नी ने हत्या की साजिश रच गुपचुप तरीके से मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को बगीचे में फेंक मौके से फरार हो गया।गांव में तांत्रिक बाबा के नाम से मशहूर आरोपी भैंसुर ने पहले तंत्र-मंत्र का भी सहारा लिया लेकिन जब बात नही बनी तो गला दबाकर अपने चचेरे छोटे भाई की हत्या कर डाली।
इस घटना का खुलासा एएसपी सदर हिमांशु ने करते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव में पिछले 5 फरवरी को अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति की गले में रस्सी का फंदा डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।इस घटना को लेकर मुतक के सगे भाई गणेश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 40/22 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया था।केस दर्ज होने के बाद एएसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर और घटनास्थल पर पहुंच गहन छानबीन शुरू कर दी।
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की जांच के दौरान हत्या के दूसरे दिन आरोपी ने मृतक की लाश गांव से 5 किमी दूर एक सूनसान जगह में पड़े होने की ख़बर दी।घटना के बाद से ही मृतक को ढूंढ रही पुलिस को अचानक आरोपी द्वारा शव मिल जाने की ख़बर मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस ने आरोपी पर नजर रखनी शुरू कर दी।मृतक अरूण कुमार की पत्नी अंजू देवी और उसके चचेरे बड़े भाई रंजीत यादव उर्फ तांत्रिक उर्फ साधु जी पर शक होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो मालूम चला कि हत्या की घटना को अंजाम अवैध संबंध में दिया गया है।घटना का खुलासा होते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी भैंसुर और भावह को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।