
कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सहार सीएचसी का किया आकलन
सहार(संवाददाता)- कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सहार सीएचसी का बुधवार को आकलन किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर स्वास्थ्य समिति अरवल की टीम द्वारा मानकों की जांच की गई। इस दौरान टीम द्वारा सहार सीएचसी के साफ सफाई, कचरा प्रबंधन,मरीजों व खुद को संक्रमण से बचाव,अस्पताल परिसर में बाग लगाकर सौंदर्यीकरण,उपकरणों की व्यवस्था,प्रसव कक्ष से निकलने वाले कचरा का उचित प्रबंधन की जांच की गई।
जिसकी रिपोर्ट आकलन के लिए पहुंची टीम, राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को सौंपेगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम में सदर अस्पताल प्रबंधक अरवल मोहम्मद रिजवान,गुणवत्ता एवं यकीनन सलाहकार डॉ विद्या,केयर इंडिया ब्लॉक मैनेजर अरवल अनुपम कुमार हिंदुस्तानी मौजूद रहे। वहीं सहार सीएचसी में इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरीश चंद्र चौधरी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार,केयर इंडिया के वरुण कुमार मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।