बैंकों के अपेक्षा ग्राहक सेवा केंद्रों में हो रहा सामाजिक दूरी का पालन।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-स्थानीय बाजार स्थित बैंकों में बुधवार को रकम निकासी के लिए ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने लगी देखते देखते उपभोक्ताओं की भीड जमा हो गई।जिसे देख शाखा प्रबंधक को प्रशासन का सहारा लेना पडा बावजूद सोशल डिस्टेसिंग मे कोई अन्तर नही आ सका।वहीं बैंक ऑफ बडौदा ग्राहक सेवा केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सीएसपी प्रबंधक मुरली मनोहर जोशी द्वारा टोकन सिस्टम के माध्यम से रूपये की निकासी कराई गई।

जो भी सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करते नजर आया उसकी निकासी पर रोक लगा दी गई और उसे अगले दिन का समय दे दिया गया।इस तरह भीड पर काबु पाया गया।हालांकि सीएसपी में रोजाना सैकड़ो लोगो का आना जाना लगा रह रहा हैं।सरकार के निर्देशानुसार एवं बैंक के गाइडलाइन में सीएसपी प्रवंधक ग्राहकों की सेवा में अहम योगदान दे रहे हैं।इसकी चर्चा बाजारों में जोरो पर हैं कि अगर बैंक ऑफ बड़ौदा का नया बाजार में सीएसपी न होता तो एसबीआई व पंजाब नेशनल के भीड़ में पीस जाते।वही बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रवंधक के कुशल व्यवहार से लोग खुश भी हैं।