शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी का रखा सामान हुआ राख
संवाददाता एहराज़ अहमद सहार:-सहार प्रखंड के कौलो डिहरी पंचायत में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौलोडिहरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में भवन शर्मा पिता स्वर्गीय झूलन शर्मा के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। रात्रि लगभग 2:00 बजे के करीब लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

घर के मुखिया के अनुसार भवन शर्मा की पुत्री की शादी होनी थी जिसका दहेज का सामान तथा गहना भी जल गया। जानकारी के अनुसार बक्से में रखे गए नकदी के रूप में ₹80000 भी जलकर राख हो गए। मौके पर जिला परिषद लक्ष्मण सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि धीरज ओझा भी दुखी परिवार को सांत्वना दी तथा मुआवजे की मांग की है।