
सहार के ननऊर में ट्रक ने बाइक सवार दो को कुचला पीएमसीएच ले जाने के क्रम में एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
सहार(संवाददाता)– नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाईवे 81 पर ननऊर गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें ग्रामीणों की सहयोग से आनन-फानन में सहार सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में मौजूद डॉक्टर अंजनी मेहरा दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां से पीएमसीएच ले जाने के दौरान एक युवक की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल के ओझा बीघा निवासी कलाम अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आलमगीर और उसी गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी एक ही बाइक पर सवार होकर संदेश थाना के तीर्थकौल मेला से खरीदारी करने जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने इन दोनों युवकों को कुचल दिया।
परिजनों के मुताबिक मृतक व उसका साथी दोनों बैदराबाद मंडी में पलदरी करके अपने परिवार की जीविका चलाते थे इसी लिए वे तिर्थकौल मेले से टोकरी खरीदने जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मौका मिलते ही घटना स्थल से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने हरियाणा नंबर एच आर 69 – 5216 के इस ट्रक को जप्त कर लिया है और इस संबंध में वाहन चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर सहार पूर्वी जिला परिषद मीना कुमारी व भाजपा नेता घनश्याम राय सहार सीएचसी पहुंच कर परिजनों को सांतवना दिया साथ ही पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है।