
तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज।
बड़हरा। थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर बृहस्पतिवार के बबुरा चेक पोस्ट पुलिस व ट्रैफिक पुलिस बल ने ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रक जब्त किया है। आपको बता इस फोरलेन पर रात दिन अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन जोरों पर से चल रहा है।जो कि पुलिस ने खानापूर्ति करने के नाम पर तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त किया है।
संयुक्त छापेमारी में ओवरलोड बालू लदे ट्रक को खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने आनलाइन जब्त वाहनों के जुर्माने वसूली व कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार आठ ट्रक जब्त किया गया था। लेकिन पुलिस बल ने पासिंग गिरोह के मिली-भगत से वाहन चालकों को भगा दिया है।ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार, खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर, सिपाही मनोज, योगेन्द्र सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।