
बड़हरा :मौनी अमावस्या पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी।
बड़हरा।प्रखंड में विभिन्न गंगा नदियों में श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई । श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने के साथ दान पुण्य किया । प्रखंड बलुआ,सिन्हा,महुली,केशोपुर, बबुरा,संगम बिंदगांवा आदि घाटों पर इस ठंड के मौसम व घोर कोहरा रहने के बाद भी इन घाटों पर सुबह से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुचना शुरू हो गया था । इस अवसर पर श्रद्धालुओ ने मौन धारण कर गंगा नदी में स्नान किया । गंगा स्नान के लिए सुबह से ही श्राद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहा । इस दौरान गंगा नदी के घाटों पर मेला जैसा माहौल उतपन्न हो गया थ।
मौनी अमावस्या को लेेेेकर इसदिन में गंगा नदी तथा अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने पुण्य की प्राप्ति होती है। माघ माह में स्नान-दान का विशेष महत्व होता है। इस माह में गंगा नदी तथा अन्य पवित्र नदियों में स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस माह की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या माघ माह के मुख्य स्नानों में माना जाता है।मौनी अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त में मौन रह कर स्नान का विधान है। मान्यता है कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सभी देव गण पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इस काल में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।