
चौरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
सहार (संवाददाता)- सरस्वती पूजा पर विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने हेतु चौरी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन चौरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य ग्रामीणों से थाना अध्यक्ष द्वारा यह अपील की गई कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे घरों में रहकर सरस्वती पूजा मनाये एवं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई।
इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा यह भी दिशा निर्देश दिया गया कि संचालन समिति सार्वजनिक स्थलों पर टेंट लगाकर किसी प्रकार का आयोजन ना करें। बैठक के दौरान मुख्य रूप से सरपंच चौरी रफीक आलम,पूर्व मुखिया सुधीर पांडेय,धनछुहा पंचायत की सरपंच प्रमिला पासवान,लाल मोहम्मद,वार्ड सदस्य लालधारी सिंह तथा अन्य मौजूद रहे।