एक देसी कट्टा व दो गोली के साथ एक गिरफ्तार ।
तरारी। सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेपुर बाजार पर मंगलवार को वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि सिकरौल गांव निवासी विनय पांडे के पुत्र नारायण पांडेय उर्फ करिया को फतेहपुर बाजार से देसी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया . सिकरहटा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नारायण पांडे उर्फ करिया को जेल भेज दिया गया .