
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक भोजपुर जिला इकाई द्वारा जिला समाहरणालय के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया
आरा:-जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक भोजपुर जिला इकाई द्वारा जिला समाहरणालय के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती पर हमारी पार्टी ने जहरीली शराब के खिलाफ, जहरीली शराब से हुई मृतकों के परिवार वालों को अविलंब ₹500000 मुआवजा देना, हत्या एवं दुष्कर्म के खिलाफ राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यह बहुत ही निंदनीय है सरकार को समीक्षा कर शराबबंदी कानून मे संशोधन करना चाहिए ।
वही प्रधान महासचिव कमलेश तिवारी ने कहा कि पूरे राज्य में शराब खुलेआम मिल रहा है यहां तक होम डिलीवरी हो रही है लेकिन सरकार यह मानने के लिए तैयार नहीं है। शराबबंदी के कानून से त्रस्त होकर जो लोग जहरीली शराब का सेवन कर चुके हैं वह अपना ट्रीटमेंट घर में कर रहे हैं जिसके चलते मौतों की आंकड़ा ज्यादा बढ़ रहा है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ बबन यादव ने बताया कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को अभिलंब ₹500000 सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए ।वही प्रदेश महासचिव डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में हत्या मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 10 लोगों से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है। नीतीश कुमार का सुशासन बिल्कुल ही कुशासन में तब्दील हो चुका है। आए दिनों रेप की घटना सुनने को मिलता रहता है आखिर सरकार क्या चाहती है। प्रदेश सचिव रघुपति यादव जी ने कहां की अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत होगी।
वही युवा जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने बताया कि सरकार को लगातार व्यवसाईयो एवं जनप्रतिनिधियों की जो हत्याएं हो रही हैं उन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस एक दिवसीय धरना में मुख्य रूप से प्रदेश छात्र उपाध्यक्ष रितेश कुमार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला सचिव अजय कुमार सुमन, छात्र प्रदेश सचिव मनोज यादव, जिला सचिव राम तपस्या यादव ,पप्पू ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सनोज यादव, बंटी कुमार, गडहनी प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ,अक्षय लाल यादव ,पप्पू यादव एवं कई गणमान्य लोग शामिल थे।