
ओवरलोड बालू लदे 8 ट्रैक्टर व 2 ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज।
बड़हरा। थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर मंगलवार को फूहां प्लांट व बबुरा चेक पोस्ट के समीप ट्रैफिक पुलिस व खनन पदाधिकारी ने 8 ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली जिसमें चार बिना चालान के और दो ट्रक ओवरलोड जब्त किया है।जो बालू लदे दस वाहनों को जब्त किया है। बहुत से ट्रैक्टर चालक बालू चालान छोड़कर वाहन लेकर भागने में सफल रहे। ट्रैफिक नियमों के अवहेलना करने में सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस के कार्रवाई देख बालू माफियाओं व चालकों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। साथ ही में ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए थे।जिसमें कुछ देर के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों के मालिकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।जो कि प्रतिदिन इस मार्ग पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। छापेमारी में ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार सिंह, खनन पदाधिकारी अनुप त्रिपाठी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।