जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा सोशल.डिसटेंनसी का पालन करते हुए किया गया राशन वितरण।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत विशुनपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सेमरा के शिवराज राय,राजकपूर राय व विशुनपुर गांव के गजेन्द्र सिंह डीलर द्वारा कोरोना को लेकर बेहद सचेत हैं। सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का सख्ती से पालन करते नजऱ आ रहे हैं।बता दें कि सोसल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए विशुनपुर पंचायत के सेमरा गाँव व विशुनपुर मे लाभुकों का राशन वितरण उनके द्वारा किया जा रहा है।जिसमें लाभुक एक मीटर दूरी पर खड़े नजर आए।

कोरोना वायरस को ले प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन वितरण कार्य युद्ध स्तर से जारी है।सरकार द्वारा घोषित फ्री अनाज के साथ मंथली अनाज का वितरण किया जा रहा है।यहाँ एक बात बताते चले कि जिन लोगों का राशन कार्ड बना है फिलहाल वही इस योजना का लाभ उठा पायेंगे।अभी बिना कार्डधारी के लिये कोई सुबिधा उपलब्ध नही है।इस संबंध मे डीलरों का कहना है कि हम सबको कार्ड के अनुसार ही आबंटन मिला है जब तक उपरी आदेश नही आता और आबंटन नही मिलता तब तक हम सब बिना कार्डधारी को अनाज नही दे सकते। जिसका राशन पंचायतों मे जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पदाधिकारियो के निर्देश पर विकास मित्र रजनीकांत एवं वार्ड सदस्यों के देखरेख मे अनाज वितरण करना है।जो आज बुधवार से सभी लोग जन वितरण प्रणाली के दुकान पर डटे हुए थे।और इसी लोगों ने सरकार के निर्देश के द्वारा एक दिन कम से कम सभी पचास लाभुकों को सोशल डिसटेंनसी का पालन करते हुए अनाज गेहूं चावल वितरण किया गया।