
धूल गर्दा उड़ने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी हलकान।
बड़हरा। थाना क्षेत्र के कोईलवर बबुरा फोरलेन पर बालू लदे वाहनों के परिचालन शुरू हो जाने से सड़क पर धूल गर्दा उड़ने से बाइक सवार सहित अन्य कई लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि कोल्ह रामपुर से लेकर बबुरा सीमा तक सड़क पर जगह जगह ट्रैक्टर व ट्रक का बालू पलट रहा है।
बालू लदे वाहनों के चालक बीच सड़क पर बालू छोड़ मौके से फरार हो जातें हैं। जिससे इस मार्ग पर चलने वाले बाइक सवार यात्रियों व वाहनों के चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं और सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़क मार्ग पर धूल गर्दा उड़ने से सबसे ज्यादा तो बाइक सवार व फोरलेन सड़क किनारे दुकानदार, आसपास बसे हुए ग्रामीणों को लोगों को सांस लेने में दिक्कत,आंखों के सामने अंधेरा,जलन छा जाता है।इस मार्ग पर धूल गर्दा व बालू गिरने से सड़क दिखाई नहीं दे रहा।जो कि इस फोरलेन पर बाइक सवार व यात्रा कर रहे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है।