जन धन योजना की राशि निकालने के लिए बैंकों में उमड़ी भीड़

जागरूकता की कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन की उड़ रही है धज्जियां

संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार:-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए देशहित में लॉक डाउन बढ़ाने के लिए गए फैसले का उल्लंघन सहार में बैंकों के बाहर साफ देखा जा सकता है। पुलिस प्रशासन तथा बैंक प्रबंधक के द्वारा लगातार बैंकों के बाहर लगी भीड़ को नियंत्रित करते देखा जा सकता है। परंतु पुलिस प्रशासन एवं प्रबंधक के दिशा निर्देशों के बावजूद खाताधारक बैंकों के बाहर नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं। हालांकि बैंकों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी किया जाता है।


बैंकों में उमड़ रही भीड़ का मुख्य कारण जन धन योजना अंतर्गत खुले खातों में सरकारी मद से आए पैसों एवं खाताधारकों मैं जागरूकता की कमी भी बताई जाती है। वहीं ज्यादातर भीड़ बैंकों के बाहर ऐसी भी देखी जा सकती है जो खाते में पैसा चेक कराने के लिए पहुंच रहे हैं।जिसका मुख्य कारण बैंकों के कस्टमर केयर सुविधाओं के बंद होने का भी है। बैंकों के बाहर ज्यादातर भीड़ सुबह के 9:00 बजे से ही लगने लगती है। परंतु दोपहर 1:00 बजे के बाद यह भीड़ काफी कम हो जाती है। ऐसे में बैंकों के आसपास के खाताधारकों को बैंकों में 1:00 बजे के बाद जाने की आवश्यकता है। जिससे बैंकों के बाहर ज्यादा भीड़ ना लगे एवं संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी कम हो। थाना अध्यक्ष मनिंदर कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधकों के लिखित आवेदन देकर मांगे गए पुलिस प्रशासनिक सहयोग सहार बैंकों एवं सीएसपी केंद्रों पर उपलब्धता के अनुसार पुलिस बल को लगाया जा रहा है जिससे बैंकों एवं नागरिकों को असुविधा ना हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो पाए।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275