
यूजी की ऑनलाइन कक्षाएं 17 से शुरू करने का निर्देश
आरा:- यूजी (स्नातक) सत्र 2021_24 में दाखिला लगभग पूरा होने के बाद क्लास शुरू कराने को ले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हो गया है। कोरोना महामारी को ले विवि और कॉलेज 21 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो सिद्धेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट वन की ऑनलाइन क्लास कॉलेज अपने यहां शुरू कराए। आगामी 17 जनवरी से ऑनलाइन क्लास हर हाल में शुरू हो,इसका प्रयास किया जाय।
उन्होंने बताया की ऑनलाइन पढ़ाई में कॉलेज सिर्फ स्टडी मैटेरियल अपलोड नहीं कराए बल्कि विभिन्न एप के जरिए क्लास आयोजित कराए जाने की कोशिश करें। बताया कि विवि इस बार ऑनलाइन क्लास की समीक्षा करेगा। ऐसे में कॉलेज और पीजी विभाग बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाए। उन्होंने पार्ट वन के सत्र में नामांकित विद्यार्थियों से ऑनलाइन क्लास का लाभ उठाने की अपील की।बताया कि विवि कोरोना काल में भी शैक्षणिक गतिविधियो को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा है।क्लास शुरू करने को ले कॉलेजों को दिशा निर्देश दे दिया गया है। इधर, स्नातक पार्ट वन में 83 हजार दाखिला हुआ है। मालूम हो कि संबद्ध कॉलेजों में सिर्फ कॉमर्स, बॉटनी,गणित विषय में सीटें बड़ी संख्या में रिक्त है।वहीं पाली,दर्शनशास्त्र, सहित कुछ अन्य विषयों में भी सीटें रिक्त है,लेकिन इसमें अब विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं।