नपं के तरफ से नगर में चार जगहों पर चल रहा है सामुदायिक किचेंन,हर रोज पहुंच रहे 25 सौ लोग भोजन ग्रहण करने
नपं के आशुलिपिक रवि ने लोगों से की अपील, कहा यहां आकर करे भोजन
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के बाद वैसे लोग जो रोज कमाते व खाते थे, उनकी स्थिति बिगड़ गई है। वैसे लोगों के बीच नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू नगर में चार जगहों पर सामुदायिक किचेंन चलवा रहे हैं। प्रतिदिन चारों सामुदायिक किचेंन में 25 सौ लोग दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक भोजन ग्रहण करते हैं।

नपं के आशुलिपिक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि समुदायिक भवन, टाउन स्कूल, टाउन हॉल व स्टेट बैंक के समीप गली में सामुदायिक किचेंन चल रहा है। हर रोज विभिन्न प्रकार के पकवान बन रहा है जैसे पूरी सब्जी भुजिया पुलाव तड़का खिचड़ी चोखा। गौरतलब हो कि उक्त किचेंन बीते 1 अप्रैल से चलाया जा रहा है जो कि अब तक 35 हजार लोग भोजन ग्रहण कर चुके हैं।ये सिलसिला जब तक लॉक डाउन समाप्ति नहीं हो जाता तब तक चलते रहेगा। रवि कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी प्रकार की कोई को भोजन करने में दिक्कत हो रहा है तो वह यथाशीघ्र आकर चारों शिविर में भोजन ग्रहण कर सकते हैं।चारो शिविरों में साफ-सफाई से लेकर समुचित उत्तम व्यवस्था है।
जनहित में

विज्ञापन

