
बरही समारोह में बार-बलाओं के ठुमके पर जमकर हुई मारपीट,एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
बार-बालाओं की डांस में स्टेज पर चढ़ कर एक ब्यक्ति के द्वारा डांसर को पैसा देने पर रोका तो कर दी मारपीट
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के कृष्णगड़ थाना क्षेत्र के सरैया गाँव में बरही समारोह में नाच प्रोग्राम के दौरान मारपीट हुई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन-फानन में परिजनों के द्वारा देर रात इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।सरैया गाँव के रहने वाले भरत साव ने अपने पोता का बरही सामारोह हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे जिसमें भरत साह के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया था।उसी कार्यक्रम में में हो रहे बार-बालाओं की डांस में स्टेज पर चढ़ कर एक ब्यक्ति के द्वारा डांसर को पैसा देने के लिए जोड़-जबरदस्ती किया जा रहा था उस दरमियान भरत साह के लड़का आदित्य के द्वारा माना किया गया तो उक्त व्यक्ति के द्वारा भरत साव के पुत्र आदित्य साव को रड से मारकर जख्मी कर दिया।
सूत्रों की माने तो कृष्णगड़ थाना क्षेत्र के सरैया गाँव शनिवार की रात्रि में बरही सामारोह में नाच का कार्यक्रम चल रहा था।उसी क्रम में सामारोह में शामिल होने नथमलपुर से आये कुछ युवकों ने बार-बलाओं की ठुमके को देख उनसे रहा नही गया और स्टेज पर चढ़ गए और रुपये देने लगे।स्टेज पर चढ़ कर बार-बलाओं को पैसा देने को जब मना किया गया तो युवकों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दी गई।जिसके बाद उपस्थित लोगो के लाख मन करने के बाद भी जब उक्त ब्यक्ति ने नही माना तो उसी बिबाद में जम कर मारपीट हो गई।जिसमें आदित्य साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।मौके पर परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया।जहा जख्मी का इलाज चल रहा है।