वार्ड संख्या 12 के महिला वार्ड पार्षद ने 200 पैकेट अनाज अपने वार्ड में की वितरण
जरूरतमंदों के बीच पार्षद ने बांटी अनाज
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन में लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद सरोज देवी अपने भतीजे अविनाश सिंह से अपने वार्ड में राशन वितरण करा रही है। वार्ड में 200 लोगो को राशन के पैकेट का वितरण पहले दिन किया गया। सूखा राशन के पैकेट में चावल, दाल, आटा, नमक, जैसे जरूरी सामान रखे गए है।

वार्ड पार्षद ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूरों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रोजमर्रा की आमदनी प्रभावित हुई है।लॉक डाउन के कारण समाज के जो तबके परेशानी का सामना कर रहे थे, उनको मदद पहुंचाने की एक छोटी कोशिश हमारे द्वारा है।
जनहित में

विज्ञापन

