
तेरह दिनों से भोजन करा रहे है शिव मंदिर समिति सदस्य।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:--गड़हनी प्रखंड क्षेत्र स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर न्यास समिति के बैनर तले मंगलवार को भोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तेरहवां दिन गड़हनी के असहाय गरीबो के बीच भोजन बनवा कर वितरण किया गया।बता दे कि कार्यक्रम का शुरुआत 2 अप्रैल से जारी किया गया है जो 14 अप्रैल तक किया गया था।मंदिर के अध्यक्ष सुनय परमार ने बताया कि गड़हनी गांव के दलित व महादलित गरीब असहाय के बीच 2 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया गया था लेकिन हमारी कमिटी के लोगो ने आपसी सहमति से लॉक डाउन की तारीख बढ़ने के कारण कार्यक्रम भी बढ़ाया गया है । समिति के द्वारा निरंतर आगे भी अलग अलग प्रकार के दोपहर का भोजन उनके द्वार तक पहुंचाएगी।हमारी पूरी टीम का यही लक्ष्य है कि कोई भी इंसान भूखा ना सोय।उपेंद्र केशरी ने कहा कि इससे बड़ा कोई धर्म नही,एवं इससे बड़ा कोई कर्म नही।

इस मौके पर भगवान प्रसाद,कुणाल सिंह,अमित सिंह,अमरेन्द्र मिश्रा,संतोष पांडेय, मुरली मनोहर जोशी,गुड्डू कुमार,चंदन सोनी, बैजू ठाकुर,दीपक ओझा,पिंटू बैठा सहित कई लोग सामिल थे।