
सहार पश्चिमी व पूर्वी पद पर दूसरी बार कब्ज़ा जमाया
सहार (संवाददाता)- प्रखंड में सर्वाधिक प्रतिष्ठित जिला परिषद सीट पर हुए चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें एक सीट पश्चिमी पर जनता ने निवर्तमान चेहरे पर ही भरोसा जताया तो वहीं दूसरी सीट सहार पूर्वी से एक नए चेहरे को मतदाताओं ने सबसे अधिक मत देकर बदलाव किया है। ज्ञात हो कि सहार पूर्वी जिला परिषद सदस्य संख्या 18 से जीत दर्ज करने वाली मीना कुमारी इससे पूर्व में भी वर्ष 2011 में जीत दर्ज की थी। हालांकि 2016 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। परंतु 2021 में एक बार पुनः मतदाताओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। मीना कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुमार करुणेश को 154 मतों से हराया है। मीना कुमारी ने अपनी जीत के लिए सहार पूर्वी क्षेत्र के सभी मानवतावादी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस चुनाव में अपनी लोकतांत्रिक शालीनता और सतर्कता का परिचय देकर जीत दर्ज की है। ज्ञात हो की मीना कुमारी भाजपा नेता व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय की पत्नी है।
मीना कुमारी ने कहा कि सहार में संस्कृति,सभ्यता व संस्कार की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मेरा पूरा प्रयास होगा और मै जनता की सोच से दो कदम आगे चलकर संघर्ष करने की मेरी कोशिश होगी। सहार को शहर बनाने का सपना साकार करने में मैं सकारात्मक प्रयास व संघर्ष करूंगी। वही सहार पश्चिमी जिला परिषद पर जीत दर्ज करने वाले लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उनकी जीत जनता के प्रयासों का फल है और मैं उनकी आशा के अनुरूप आगे भी कार्य करता रहूंगा। मुख्य रूप से उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलियों की संलिप्तता पर बल देते हुए कहा की वे बिचौलियों पर लगाम लगाने की कोशिश करूंगा साथ ही सभी जरूरतमंद गरीबों को आवास योजना का लाभ मिले इसके लिए भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने पर भी बल दिया। ज्ञात हो कि इस के पूर्व 2016 में लक्ष्मण सिंह ने रामावती देवी को हराकर पहली दफा जीत दर्ज की थी। वही 2021 में उन्होंने विमलेश किशोर को हराकर लगातार दूसरी बार इस पद पर कब्जा जमाया है।
Advt…..