वार्ड पार्षद ने गरीबों के बीच अनाज का किया वितरण
एसडीपीओ व चेयरमैन के मौजूदगी में बांटा 350 पैकेट अनाज
करोना महामारी से सभी को सचेत रहने की जरूरत: शशिकमल
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद शशिकमल ने जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन,नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू के मौजूदगी में 350 गरीब तबके के लोगों को खाद्य सामग्री बांटा।खाद्य सामग्री पैकेट में चावल, दाल, आटा, आलू नमक, सरफ साबुन बिस्कुट, जैसे जरूरी सामान रखे गए है। वार्ड पार्षद शशिकमल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के बाद वैसे लोग जो रोज कमाते व खाते थे, उनकी स्थिति बिगड़ गई है। वैसे लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है जो लॉक डाउन में काम नहीं कर पा रहे हैं।वैसे लोगों के बीच हम अनाज का वितरण कर रहे है।

इस बीच लोगों को नसीहत भी दी जा रही है कि करोना महामारी के दौरान सभी को सचेत रहने की जरूरत है। लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत है।अपने हाथों को हमेशा साबुन से हैंडवास करते रहें और करोना वायरस की महामारी से इस देश को बचाने का अहम भूमिका निभाए। इस दौरान एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने वार्ड पार्षद के कार्य को सराहना किया। मौके पर रवि कुमार गणेश प्रसाद अरुण सिंह दिलीप कुमार रंजन गुप्ता जितेंद्र सोनी नीरज चौरसिया अशोक सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जनहीत में

विज्ञापन

