
जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने में अवल रूप से भूमिका निभा रहे हैं भुवन
सोनु शर्मा/आरा:-सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भुवन पांडेय हर उन लोगों के जरूरत बन गए हैं जो रक्त के अभाव में अपने जीवन के साँस को थमते अहसास करने लग रहे हैं।भुवन को मानना है की ब्लड डोनेशन से बढ़कर कोई डोनेशन नहीं है ब्लड के अभाव में किसी का जान ना जाए इसके लिए दिन रात मेहनत करता हूं।और अपने सभी युवा भाइयों से आग्रह करता हूं कि वह भी ब्लड डोनेशन में बढ़-चढ़कर भाग ले ब्लड डोनेट करने पर किसी को कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि बहुत प्रकार के जांच भी मुफ्त में ही हो जाता है। भुवन ब्लड डोनेशन के अलावा पूर्व में स्वच्छता अभियान, दलित बस्ती में बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना,जरुरतमंदो के बिच गर्म वस्त्र वितरण करना, कोरोना काल में आक्सीजन उपलब्ध कराना, भोजन पैकट वितरण करना,Hiv aids जागरूकता अभियान सहित सैकड़ों कार्य कर चुके हैं।
इन कार्यों के लिए इनको बहुत बार सम्मान भी मिल चुका है केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर लीला चंद शाह, डॉक्टर सैयद मुमताजुद्दीन, डॉक्टर नंदकिशोर साह, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, डॉक्टर दूधनाथ चौधरी, डां गुलाब फलाहारी सहित सैकडों लोग सम्मानित कर चुके है। भुवन मुलतः बक्सर जिले के वैना गांव के रहने वाले हैं।