जगदीशपुर में लॉकडाउन के बीच डॉ. अंबेडकर की जयंती राजद ने मनाया
विधायक लोहिया ने जयंती पर डॉ. अंबेडकर को किया याद, कहा:बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती हर साल 14 अप्रैल को एक त्यौहार के रूप में भारत ही नहीं दुनिया के और कई देशों में भी मनाई जाती है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन को उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।

डॉ. अंबेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं। यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।राजद प्रखंड कार्यालय में स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। विधायक लोहिया ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहाकि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। आज राष्ट्रीय आपदा(कोरोना) से पूरा जगत डगमगा गया है। इससे बचने के लिए देश के हर नागरिकों को अपने घर में ही रहना जरूरी है। श्री विधायक ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम अपने क्षेत्र की जनता के साथ हैं। हम सभी लोग महामारी से एक साथ मिलकर जीतेंगे।इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा। राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान अनिल सिंह अजय यादव धनलाल सिंह रवि यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

विज्ञापन

