छत से गिरकर वृद्ध महिला की मौत।पसरा मातम।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के दुर्ग टोला गाँव में बन्दर से जान बचाने के क्रम में छत से गिरने के कारण एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है । इस घटना के बाद गाव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है । वही मृतक महिला दुर्ग टोला गाँव निवासी रामनाथ सिंह की पत्नी गायत्री देवी बताई गई है । जो मंगलवार के सुबह कपड़ा सुखाने के लिए अपने घर के छत पर गयी हुई थी । इसी दरम्यान अचानक छत पर पहुचे एक हनुमान (बन्दर) ने मृतक पर हमला कर दिया । जिससे जान बचाने के दौरान भागने के चक्कर मे छत पर असंतुलित होने से नीचे जमीन पर गिर गयी । उसके बाद परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था । इसी दौरान वृद्ध महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया ।मौत की खबर सुनते ही परिवार के सदस्यों में हाहाकार मच गया था।और गाँव में ऐसी घटनाएं होने से लोगों मे गमगीन माहौल बन गया।
जनहित में जारी

विज्ञापन

