
अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत
सहार (संवाददाता)- सकड्डी नासरीगंज स्टेट हाईवे 81 पर ननऊर के निकट अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक अधेड़ को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी निवासी रामेश्वर साह के 50 वर्षीय पुत्र नारायण साह अपने गांव से ननऊर राशन का सामान लेने जा रहे थे तभी सहार से संदेश कि ओर जा रहे अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने इन्हे बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हलंकी ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव में किराने की दुकान चलाता था। दुकान का सामान लेने जाने के क्रम में वह काल के गाल में समा गया। घटना की खबर सुनते ही रोते बिलखते मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे जहां देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिजनों एवं ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।
ऐसे में खबर मिलते ही सहार थाना व अजीमाबाद थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं अगियाव प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए का चेक सौंपा साथ ही काग़ज़ी प्रक्रिया पूरी होने पर अन्य रुपए देने के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम को समाप्त कराया जा सका। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया।