JPMPPS, बिहिया ने वेबसाइट तथा ऐप के माध्यम से online पढ़ाई शुरू की

बिहिया:-जवाहर प्रसाद मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल बिहिया ने अपनी स्कूल की वेबसाइट www.jpmpps.in लांच किया। साथ ही विद्यालय के छात्र – छात्राओं को वेबसाइट तथा मोबाइल एप्स के द्वारा घर से पढ़ने की व्यवस्था भी शुरू की गई।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि इस विश्वव्यापी वायरस संकट में घर से निकलना जान की खतरा मोल लेने के बराबर है, जिसके कारण सरकार द्वारा भी सभी शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है, जिसके आलोक में सभी शिक्षण कार्यक्रम बंद होने के कारण बच्चों के शिक्षण कार्य में रुकावट हुई है, जिसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय के द्वारा वेबसाइट तथा मोबाइल एप्स के माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इस व्यवस्था के तहत सभी बच्चे अपने घर से प्रतिदिन अपने शिक्षको के द्वारा पढ़ाई करेंगे, जिसे शिक्षक द्वारा भी अपने घर से ही वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जाएगा।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि नये बच्चों के लिए विद्यालय के वेबसाइट के द्वारा मुफ्त में रजिस्ट्रेशन भी जारी है जिसके तहत 10 दिनों का ऑनलाइन डेमो क्लास भी दिया जाएगा।

इस मौके पर डायरेक्टर द्वारा बच्चों के अभिभावकों से घर पर रहने तथा बच्चों को वेबसाइट तथा ऐप के माध्यम से पढ़ने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

जनहित में

विज्ञापन


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275