प्रतिबंधित नशीली दवा और देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने पलंग के नीचे रखे 115 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। वहीं उसी थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बिहरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में बिहरा निवासी अमित कुमार उर्फ लम्बू के घर में छापेमारी कर पलंग के नीचे बोरा मे रखे 115 बोतल कफ सिरप जो नशा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है उसे बरामद किया।

हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस वाहन देखते ही घर वाले घर छोड़कर मौके से फरार हो गये। वहीं पंचगछिया गांव में देशी शराब के कारोबार करने वाले तस्कर बटेश्वर शर्मा को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद किये गए कफ सिरप मामले को लेकर औषधि निरीक्षक पंकज सुमन के लिखित आवेदन पर बिहरा निवासी अमित कुमार उर्फ लम्बू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। मौके पर एएसआई प्रकाश रजक, हरेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।