शिक्षकों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए कारीसाथ ग्राम में अभियान चलाया
संवाददाता
आरा:- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष सामान्य समिति द्वारा भोजपुर के उदवंत नगर प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र कारीसाथ के शिक्षकों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए कारीसाथ ग्राम में अभियान चलाया गया इसमें संकुल संसाधन केंद्र कारी साहब के हड़ताली शिक्षकों द्वारा कोरोनावायरस से बचने के महत्वपूर्ण सुझाव जैसे अपने हाथों को साबुन एवं साफ पानी से बार-बार धोना एवं खा कते या छींक समय ना क्यों मुंह को मास के एवं हाथों से ढकना बताया गया संकुल के शिक्षकों द्वारा गर्म पानी पीने का सलाह दिया गया

शिक्षकों द्वारा अपने पैसे से साबुन हैंड विल तथा मास्क का वितरण किया गया
इसमें बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह सेवा निर्मित एवं कारीसाथ पंचायत के मुखिया श्रीमती संगीता देवी द्वारा शिक्षकों को बधाई एवं प्रेरित किया

इस अभियान में सीआरसीसी अनिरुद्ध सिंह ,मुन्ना सिंह , अनिल सिंह , अरुण नारायण सिंह ,सुनील सिंह, हरेंद्र सिंह ,चंदन कुमार,रेखा कुमारी,सूफिया बानो भगवंती कुमारी,सोनी कुमारी,अनुराधा तिवारी,रीता कुमारी,मुकेश कुमार, शिशिर कुमार,अमर कुमार, रवि कुमार, मुख्तार अहमद ,वीरेंद्र कुमार, कंचन कुमार, नगेंद्र कुमार,सत्येंद्र शर्मा, छोटन पासवान राम, प्रकाश एवं एवं संकुल के सभी शिक्षक गणों शामिल थे