आगलगी से हजारों की संपत्ति जल के खाक।पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक सुदामा प्रसाद।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना के देवरिया गांव में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से घर झोपड़ीनुमा सहित चौकी खटिया,बर्तन सहित कई हजारों का सामान जल के खाक हो गया।मिली जानकारी के अनुसार कृष्णागढ़ के देवरिया गांव निवासी सियाराम राम के झोपड़ी के घरों मे चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान आग लग गई।जिससे देखते ही देखते हजारों की संपत्ति खाक हो गया।स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे आग को बुझाया।वहीं गांव में आग लगने से अफरातफरी कि माहौल कायम हो गया।

वहीं दूसरी ओर विगत रविवार को कृष्णागढ़ थाना के बलुआ पंचायत के नया ख्वासपुर गांव मे भी खाना बनाने के दौरान चिंगारियां उड़ने से तकरीबन चार दर्जन परिवारों के लाखों की संपत्ति सहित आशियाने स्वाहा हो गए ।

और गरीबों के आगे भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया।उसी को लेकर पीड़ितों के पास पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद जो सभी पीड़ित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ अन्य कई लोग मौके पर उपस्थित रहे।