ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर खास उत्साह

किसानों के लिए खेत तक बिजली की होगी व्यवस्था —- मुखिया प्रत्याशी अजय यादव

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर खासतौर से युवाओं में खास उत्साह देखा जा रहा है।हर कोई जीत सुनिश्चित करने के दावे कर रहा है। गांव में दिनभर चौक चौराहा चाय पान की दुकानों पर लोग चुनावी चर्चा करते नजर आते हैं कि इस बार क्या होगा किसको चुना जाएगा। वहीं कुछ लोग चुनावी खिचड़ी पकाने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग जातीय समीकरण बनाकर चुनाव का नतीजा निकालने में मशगूल दिख रहे हैं। लेकिन जनता भी इस बार हिसाब-किताब चुकता करने के मूड में दिख रही है। सुबह सूरज की लाली के साथ ही प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंचे जा रहे हैं। जहां भी वोट की आस दिखाई दे रही है वही जोड़ तोड़ कर रहे हैं। इसमें कोई भी कोताही नहीं बरत रहे। बड़े बुजुर्गों माता बहनों को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

जहां हरिगांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजय यादव ने पंचायत के कई गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम हरीगांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा की 15 वर्षों के कार्यकाल में पंचायत के बहुत से गांव विकास से वंचित है।

चुनाव जीतने के बाद गांव के अधूरे कार्य को विकास की मुख्यधारा में लाने का भरपूर प्रयास करूंगा। महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर शिक्षा के लिए पंचायत के बच्चों को जागरूक किया जाएगा। मनरेगा योजना के तहत पंचायत में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। किसानों के लिए खेत तक बिजली की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसान बोरिंग पंप सेट के माध्यम से अपने खेतों तक पटवन कर सके।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275